Attendance
RBSE नियमों के अनुसार विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 75% उपस्थिति अनिवार्य है, तभी वे अंतिम परीक्षा (Final Examination) में बैठ सकेंगे।
प्रतिदिन प्रार्थना सभा (Assembly) में उपस्थिति अनिवार्य है। देर से आने वाले छात्रों को उस दिन प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
2. छुट्टी (Leave Rules):
छुट्टी के लिए अभिभावक द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन पत्र आवश्यक है।
3 दिन से अधिक की छुट्टी केवल रजिस्टर्ड डॉक्टर के मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर ही स्वीकृत होगी।
मेडिकल अवकाश (Medical Leave) बीमारी के 3 दिनों के भीतर जमा करना आवश्यक है।
बिना अनुमति के कोई भी विद्यार्थी स्कूल समय में बाहर नहीं जा सकता।
आधे दिन की छुट्टी (Half Day Leave) सामान्यतः मान्य नहीं है।
3. लगातार अनुपस्थिति (Continuous Absence):
यदि कोई छात्र 7 दिन लगातार बिना सूचना अनुपस्थित रहता है तो उसका नाम स्कूल से काट दिया जाएगा।
पुनः प्रवेश (Re-admission) के लिए ₹1000 का शुल्क लगेगा और यह केवल प्रिंसिपल की अनुमति से होगा।
5. अनिवार्य उपस्थिति वाले दिन (Compulsory Attendance Days):
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त)
गणतंत्र दिवस (26 जनवरी)
शिक्षक दिवस
वार्षिक दिवस (Annual Day)
अन्य विद्यालयी कार्यक्रम
👉 इन दिनों में कोई छुट्टी स्वीकार नहीं की जाएगी।
👉 इस प्रकार विद्यार्थी को नियमित उपस्थिति रखनी चाहिए, नियमों का पालन करना चाहिए और केवल उचित कारण होने पर ही अवकाश लेना चाहिए।