School Hours

🏫 School Hours (विद्यालय समय)

सोमवार से शनिवार : प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक

रविवार एवं घोषित अवकाश पर विद्यालय बंद रहेगा।
✦ विद्यार्थियों को समय से पूर्व विद्यालय पहुँचना अनिवार्य है।
✦ सह-पाठ्यक्रम एवं खेलकूद गतिविधियों के लिए अतिरिक्त समय सारणी विद्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी।

👨‍👩‍👧‍👦 Visiting Hours (आगंतुक समय)

सोमवार से शनिवार : सुबह 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक

आवश्यकता पड़ने पर अभिभावक विद्यालय कार्यालय से समय लेकर भी मिल सकते हैं।
✦ अभिभावकों से अपेक्षा है कि वे बच्चों की पढ़ाई या अनुशासन संबंधी चर्चा हेतु केवल निर्धारित समय में ही विद्यालय आएँ।
✦ विद्यालय की पढ़ाई में बाधा न आए, इसलिए विज़िटिंग आवर्स का पालन करना आवश्यक है।

Scroll to Top